सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

And the World Health Organization has cautioned specifically against trying to use ultraviolet light to kill the virus(HINDI )

फ्लू बीमारी अमरीका की राष्ट्रीय बीमारी में जगह बना चुकी है जहां हर साल इसका टीका बनता है। एक टीके की कारगर उम्र यहां साल भर ही है। शैतान विषाणु किसके काबू आया है। आम सर्दी जुकाम इन्फ्लुएंजा के मानिटरन  में यहां के माहिर 'स्नीज मशीन'Sneez Machine ' इस्तेमाल करते रहें हैं , ताकी यह ठीक- ठीक जाना जा सके छींक के साथ मरीज़ की साधारण बातचीत खांसने के दौरान वायरस कितनी दूर तक जा सकता है। अक्सर कई क्लीनिकों में यहां सीलिंग में अल्ट्रावायलिट-C लैम्प फिट रहतें हैं समझा जाता है यह एक अच्छा जर्मीसाइड है लाइफ्बोय की तरह कारगर जो कई किस्म की फफूंदों ,विषाणु जीवाणु का खात्मा कर सकता है। ऐसे  लेम्प क्लीनिकों के खासकर वरांडे में लगे होते हैं जहां से मरीज़ों की आवजाही बनी रहती है। अलबत्ता इन लेम्पों की कारगरता के लिए संवहन यानी हवा के अणुओं का नीचे से उठकर ऊपर सीलिंग में लगे  लेम्पों तक पहुंचना ज़रूरी समझा जाता है। विसंक्रमण (निर्जीवाणुकृत )के बाद ताज़े हवा के अणु फिर ऊपर आएं। और यहीं बने रहें मरीज़ों तक न पहुंचे। गोरी चमड़ी ऐसे रेडिएशन (शक्तिशाली विकिरण )के प्रति ज्यादा संवेदी होती है चमड़

टॉनिक वाटर में भले क्विनीन और हाड्रोक्सी क्लोरोक्विन का अल्पांश मौज़ूद होता है। सम्भव हैं यहीं से यह जनविश्वास पैदा हुआ है जिसे डॉ. ट्रम्प ने प्रकारांतर से हाइप किया है.

विश्व महामारी कोविड-१९  के गिर्द जनआस्था (मिथ )और यथार्थ -पहली क़िस्त मिथ : टॉनिक वाटर कोविड -१९ विश्व आपदा से राहत दिलवा सकता है यथार्थ :यह महज़ खामख्याली विशफुल थिंकिंग है। टॉनिक वाटर में भले क्विनीन और हाड्रोक्सी क्लोरोक्विन का अल्पांश मौज़ूद होता है। सम्भव हैं यहीं से यह जनविश्वास पैदा हुआ है जिसे डॉ. ट्रम्प ने प्रकारांतर से हाइप किया है. एक लीटर टॉनिक वाटर में जो अमरीका में बिक रहा है मात्र ८३ मिलीग्राम क्विनीन ही है। जबकि मलेरिया में दी जाने वाली क्विनीन की एक गोली में इसकी मात्रा ३२४ मिलीग्राम होती है। यह गोली आठ घंटे बाद दोबारा दी जाती है। जबकि क्विनीन और  हाया -ड्रोक्सी -क्लोरो -क्वीन की कोविड -१९ के खिलाफ असर कारिता  के भी कोई प्रामाणिक पक्ष भी सामने नहीं आये हैं। ज़ाहिर है हाइप किये गए टॉनिक वाटर में क्विनीन की मात्रा का दवा के रूप में इस्तेमाल किसी काम का नहीं है। यहां यह भी बत्लादें कुछ लोग ज़िंक को  भी इस माहामारी (विश्वमारी )के खिलाफ आज़मा रहे हैं थेंक्स टू फेसबुक शोशल डॉक्टर्स की एक नै पौध पैदा हो गई है जिसका नेतृत्व डॉ. ट्रम्प कर रहें हैं। ज़िंक आंगिक सुरक्षा कर सकता