सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Drug Addiction :Promethazine with Codeine Cough Syrup(HINDI )

गत चालीस बरसों की विज्ञान रिपोर्टिंग में कई मर्तबा मुझे पता चला कितने ही लोग कुछ आयुर्वेदिक तथा एलोपैथिक दवाओं का इस्तेमाल नशा पत्ता (Substance Abuse )के रूप में करने लगते हैं। कई मामले मृत्यु संजीवनी आसव तथा कफ़सीरप से जुड़े दिखाई दिए। नशे की लत पड़ जाती है इन दवाओं के गलत इस्तेमाल से :


१९९० के दशक के प्रारम्भिक बरसों में इस सब की शुरुआत होती देखी  गई। 

Promethazine with Codeine Cough Syrup

नशेड़ियों ने कोडीन आधारित कफ सीरपों को एलर्जीरोधी(antihistamines ) पदार्थों खासकर प्रोमिथाज़िन के साथ संयुक्त करके इनका इस्तेमाल कोला पेयों (आम भाषा में सोडा )के साथ करना शुरू किया। 
इनमें से कई आज न सिर्फ अपनी जैव घड़ी  में विक्षोभ पैदा कर चुके हैं गृहस्थी से भी ये अलग थलग पड़ गए हैं। इनका अपना कैज़ुअल है निस्संग। 

नशीले  पदार्थों की कॉकटेल का चलन आदिम काल से रहा आया है। ऐसे में इनके अनजाने में ही अतिरिक्त इस्तेमाल के जोखिम का वजन लगातार  बढ़ता गया है। 
अफीम जैसा नशीला पदार्थ है कोडीन। इसका इस्तेमाल फ्लू के उन मामलों के  प्रबंधन में होता रहा है जिनमें खाँसना खासा तकलीफदेह साबित हो जाता है। लेकिन अनजाने में सनक में ली गई इनकी अतिरिक्त खुराक की लत कालान्तर में न सिर्फ दिल के गंभीर दौरों मायोकार्डिएक इन्फार्क्शन से हुई  मौत के अलावा अवसाद (depression )की भी वजह बनी हैं। 
श्वसन तंत्र को शमित करती हैं ये दवाएं इनका मिश्र लत के रूप में ज्यादा घातक साबित हुआ है। 
अफीम जैसा 'कोडीन' एलर्जी रोकने के लिए इस्तेमाल में लिए जाते रहे 'प्रोमीथाजिन' के साथ सोडा(कोला पेयों ) में मिला के पीने की आदत के पीछे इनका परस्पर सहजीवन है जहां प्रोमीथाजिन एक्टिव पार्टनर के रोल में रहते हुए नशे को और भी ऊंची परवाज़ तक ले आती है। 

शायद इस गफलत को ही कहते होंगे-आउट आफ बॉडी एक्सपीरियंस (मृत्यु के मुख से लौट आने वाले कई योगी )कई भोगी भी ऐसे किस्से अभिनव अंदाज़ में बयाँ करते हैं। 

अलबत्ता हर्ष और संतोष का विषय यही है के इस लत से छुटकारा दिलवाने वाली संस्थाएं भी आज हमारे बीच देश विदेश में मौजूद हैं। गूगल बाबा पर टाइप करने की देर है , आपके नज़दीकतर कार्यरत ऐसी संस्था का पता आसानी से चल जाता है। जैश्रीकृष्णा जयश्रीराम जयहिंद की सेना प्रणाम। 


मूल पाठ अंग्रेजी में भी पढ़िए :
Irresponsible and illicit use of prescription cough medicine began in the early 1990s. The practice of combining Codeine-based cough syrup with the strong antihistamine drug Promethazine and then mixing the drugs with soda and candy originated in Houston, Texas. According to Wikipedia, it quickly became popular among rappers from the region, and goes by many slang terms including sizzurp, purple drank, purple jelly and dirty Sprite.
This combination is certainly not the first instance of people mixing different substances to achieve an even greater high. In fact, it’s a practice that’s been done throughout history. However, combining two strong drugs to form an even stronger drug can obviously make the chance of overdose much more prevalent when compared to taking only one drug at a time.
Promethazine with Codeine Cough Syrup
Purple drank is formed using cough medication that contains both Promethazine, which is an antihistamine, with Codeine, an opioid. Promethazine with Codeine cough syrup is a prescription drug used to treat severe and painful coughing associated with severe illnesses like the flu. When ingested in large doses, however, these strong drugs can induce a high that gives the person taking it a type of “out-of-body” experience. There are other, less desirable side effects that occur from long-term misuse of this cocktail. According to narconon, these include slow, slurred speech, raspy voice, drowsiness, loss of balance, coordination and motor skills, and of course, the psychological disease of addiction.These side effects may be decidedly less terrifying than those of some other street drugs, but users should be aware that Promethazine with Codeine cough syrup has an extremely high rate of accidental overdose. When too much Promethazine and Codeine are ingested, the resulting overdose can lead to respiratory depression, heart attack or death. This is because both drugs individually are meant to suppress the respiratory system in order to stop coughing and inhibit symptoms related to an allergic reaction. As such, large doses of this combination of drugs are particularly dangerous. To further this point, the deaths of several prominent rappers have been attributed to purple drank.Not only is the combination dangerous, but antihistamines are known potentiators of Codeine, further repressing respiration and causing an increase in the thickness of bronchial secretions.
What does it mean to be a potentiator? According to Wikipedia, in clinical pharmacology, a potentiator is a drug, herb, or chemical that intensifies the effects of a given drug. Many different substances can be used to potentiate, or strengthen, codeine. If you’re wondering, “does promethazine potentiate codeine,” the answer is yes. The added promethazine in purple drank does give the codeine increased strength—this is another reason this concoction so dangerous. Other codeine potentiators include Benzodiazepines, antihistamines, antacids, and taking the drug on an empty stomach.If you or a loved one could be struggling with substance use disorder involving Promethazine with Codeine cough syrup or other drugs, we invite you to contact our compassionate and well-trained team at The Recovery Village. Even if you just have questions you’d like answered, we’re here and ready to help in any way we can.
/www.therecoveryvillage.com/codeine-addiction/promethazine-codeine-cough-syrup/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किन बालकों में एलर्जीज़ का ख़तरा बढ़ जाता है

अमरीकी चिकित्सा संघ के विज्ञान पत्र JAMA Pediatrics में सद्य प्रकाशित एक दीर्घावधिक अध्ययन के नतीजे बतलाते हैं ,जिन शिशुओं को रोगग्रस्त होने पर एंटीबीओटिक्स दवाएं दी गईं बाल्यकाल में उनके कई किस्म की एलर्जीज़ की गिरिफ्त में आने की संभवाना बढ़ी हुई मिली। अध्ययन के तहत जो २००१ से २०१३ तक की अवधि में जुटाए गये आकड़ों पर खड़ा था सात लाख अठ्ठानवें हज़ार  चार सौ  छब्बीस बालकों का रिकार्ड खंगाला गया। किस  किसको कौन से समूह की एंटीबायोटिक दवाएं देने पर किस किस किस्म की एलर्जीज़ (प्रत्युर्जातमक प्रतिक्रियाओं )हुई इसका लेखा जोखा तैयार करने पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आये : पता चला इनमें से कुल १७ फीसद शिशुओं को एक या एक से ज्यादा एंटीबायोटिक दवायें दी गईं। पता चला इनमें अनफिलैक्सिस ,एस्मा ,खाद्यों से पैदा प्रत्युर्जातमक प्रतिक्रियाओं का ख़तरा बढ़ गया। अलावा इसके चमड़ी की एलर्जी डर्मेटाइटिस (अंत:त्वचा शोथ जिसमें चमड़ी लाल तथा दर्दीला हो जाती है )अन्य एलर्जीज़ भी मिलीं।नासिका शोथ राइनाइटिस एवं नेत्र श्लेष्मलसंक्रमण कंजक्टिविटिस की गिरिफ्त में भी बालगण  आये। नेत्र  संक्रमण...

About World Physical Therapy Day: The theme this year is "Fit for life".

World Physical Therapy Day is on 8th September  every year. The day is an opportunity for physiotherapists from all over the world to raise awareness about the crucial contribution the profession makes to keeping people well, mobile and independent. In 1996, the  World Confederation of Physical Therapy  (WCPT) designated 8th September as World Physical Therapy Day. This is the date WCPT was founded in 1951. The day marks the unity and solidarity of the global physiotherapy community. It is an opportunity to recognise the work that physiotherapists do for their patients and community. Using World Physical Therapy Day as a focus, WCPT aims to support member organisations in their efforts to promote the profession and advance their expertise. Reports from around the world indicate that World Physical Therapy Day activities have a positive impact on the profession’s profile and standing with both the public and policy makers. Many WCPT member or...

कोरोना के नए स्ट्रेन से मरीजों को हो रहा कोविड निमोनिया, ये हैं लक्षण, जानें किसको सबसे ज्यादा खतरा

ध्यान दें: कोरोना के नए स्ट्रेन से मरीजों को हो रहा कोविड निमोनिया, ये हैं लक्षण, जानें किसको सबसे ज्यादा खतरा डॉक्टर शिवालक्ष्मी-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (AIIMS )  वायरस की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है। हर दिन काफी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत और बेड्स की कमी लगातार देखी जा रही है। ऐसे में कई मरीजों को समय रहते इलाज न मिलने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। वहीं, कोरोना का नया स्ट्रेन जिन मरीजों को अपना शिकार बना रहा है, उनमें कोविड निमोनिया पाया जा रहा है। तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। कोविड निमोनिया और निमोनिया में है ये फर्क आमतौर पर कोविड निमोनिया और आम निमोनिया एक जैसे ही होते हैं। लेकिन जिन लोगों को कोविड निमोनिया होता है उनके दोनों फेफड़ों में इंफेक्शन होता है। वहीं, आम निमोनिया वाले मरीजों में ज्यादातर इंफेक्शन एक फेफड़े में होता है। कोविड निमोनिया की पहचान डॉक्टर सीटी स्केन और एक्स-रे के जरिए कर लेते हैं। ये हैं लक्षण कोविड निमोनिया के लक्षण भी आम निमोनिया जैसे ही होते हैं। इ...