सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Male infertilityपुरुषबाँझपन के कई दीगर कारणों में उल्लेखित प्रमुख हैं :(HINDI )PART II

पुरुष बाँझपन के कई दीगर कारणों में उल्लेखित प्रमुख हैं :

(१ )मैथुन या हस्तमैथुन आत्मरति के शिखर पर पहुंचकर भी स्खलन का विलम्बित रहना बा -मुश्किल होना  

(२ )काम उत्तेजना -शिखर को छूने से पहले स्खलित हो जाना। 

(३ )स्खलन का पश्चगामी ,पश्च्मुखी हो अपने स्थान पर लौट जाना 

पौरुष ग्रंथि के बढ़ जाने के कुछ मामलों में ,इसके निवारण के लिए किए गए शल्य कर्म के उत्तर प्रभावों में यह रेटरोगैड इजेकुलेशन भी चला आता है।देखिये एक विवरण भुक्त भोगी का :

 

Reverse Retrograde Ejaculation?

My prostate was "re-sectioned" and following that procedure, I now have retrograde ejaculations.  I don't like them and any orgasm I have now is different and not as profound as those when I ejaculated externally.  As a matter of fact, retrograde ejaculations keep me from having any sexual relation with anyone and keeps me from masturbating, as well, since there is an unpleasant feeling in my penis following a retrograde ejaculation.   

(४ )कुछ मामलों में पुरुष जनेन्द्रिय यानी  शिश्न तक शिश्न को रक्त लानेवाली आर्टरीज़  के द्वारा   पर्याप्त रक्त न पहुँच पाने के कारण  शिश्न उतना कठोर और पूरा उथ्थित नहीं हो पाता इसे लिंगोथ्थान -अभाव या" इरेक्टाइल -डिस्फंक्शन" कह दिया जाता है। दीर्घकाल तक सिगरेट ,तम्बाकू  ,अन्य नशीले पदार्थों आदिक  का सेवन भी इसकी वजह बनते देखा गया है।  

(५ )विकिरण चिकित्सा (radiation therapy )का पेचीलापन भी मर्दों में बांझपन की  वजह बनता है  

कुछ और  वजूहातें भी मर्दों में बांझपन की वजह बनतीं हैं :

(१ )यौन संचारी रोगों का पूर्व -इतिहास 
(२ )बारहा होने वाले मूत्र मार्गीय संक्रमण (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन्स )
(३ )कुछ ख़ास चिकित्साओं का ज़ारी रहना 

क्या है रोगनिदान(डयग्नोसिस ) पुरुष बांझपन का ?

ज़ाहिर है सम्पूर्ण भौतिक जांच(thorough /comprehensive physical examination ) तो होती ही है।अब तक ली गई दवा दारु का पूरा विवरण (मेडिकल हिस्ट्री )भी माहिरों द्वारा जुटाया जाता है 

(१ )शुक्राणु या सीमेन की एक ख़ास जांच यह पता लगाने के लिए की जाती है कि प्रति स्खलन शुक्राणओं की मात्रात्मक संख्या  (तादाद )कितनी है और spermatozoan  (शुक्राणओं ,सीमेन )की गुणवत्ता कैसी है कितना दमख़म है इनमें। कितनी उतावली रहती है इन्हें अंडाणु (ओवम )से मिलन मनाने की। कैसे धावक हैं ये। 

खून की बहुविध जांच किसी संक्रमण की मौजूदगी और किसी भी प्रकार के हारमोन संतुलन में आये विक्षोभ या गड़बड़ी का पता लगाने के लिए भी की जाती है।विविध हारमोन का स्तर भी प्रजनन के कामयाब रहने में बड़ी भूमिका निभाता है। 

शिश्न से स्राव लेकर भी कई संक्रमणों का पता लगाने के लिए कल्चर तैयार किया जाता है। कल्चर यानी संवर्धन ,किसी भी चिकित्सीय अध्ययन के लिए हासिल किया गया "संवर्धित -कोशिका जीवाणु समूह ". 
भौतिक जांच भी होती है अंडकोष (फ़ोतों ),शिश्न (पेनिस )और प्रोस्टेट की (पौरुष ग्रंथि की )

Male infertility can also occur when there are problems with ejaculation.
Ejaculation problems may include any of the following:
  • Premature ejaculation
  • Retrograde ejaculation, which occurs when the semen is forced back into the bladder
  • Erection dysfunctions
  • Complications from radiation therapy or surgery
Other causes of male infertility can include:

How is male infertility diagnosed?

Potential male infertility will be assessed as part of a thorough physical examination. The examination will include a medical history regarding potential contributing factors.
Your healthcare provider may use one or more of the following tests to assess fertility:
  • Semen analysis to determine the number and quality of sperm
  • Blood test to check for infections or hormone problems. Hormone levels are just as important in male fertility as they are in female fertility
  • Making a culture of fluid from the penis to check for infections
  • Physical examination of the penis, scrotum, and prostate
  • Semen analysis is the most important part of male fertility testing. Some men find it more comfortable to do semen analysis testing in the privacy of their own homes.  SpermCheck is a corporate sponsor of the American Pregnancy Association offering home semen analysis.  You can learn more here.
    Pl Visit this also :http://health.answers.com/Q/Where_does_sperm_production_take_place

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किन बालकों में एलर्जीज़ का ख़तरा बढ़ जाता है

अमरीकी चिकित्सा संघ के विज्ञान पत्र JAMA Pediatrics में सद्य प्रकाशित एक दीर्घावधिक अध्ययन के नतीजे बतलाते हैं ,जिन शिशुओं को रोगग्रस्त होने पर एंटीबीओटिक्स दवाएं दी गईं बाल्यकाल में उनके कई किस्म की एलर्जीज़ की गिरिफ्त में आने की संभवाना बढ़ी हुई मिली। अध्ययन के तहत जो २००१ से २०१३ तक की अवधि में जुटाए गये आकड़ों पर खड़ा था सात लाख अठ्ठानवें हज़ार  चार सौ  छब्बीस बालकों का रिकार्ड खंगाला गया। किस  किसको कौन से समूह की एंटीबायोटिक दवाएं देने पर किस किस किस्म की एलर्जीज़ (प्रत्युर्जातमक प्रतिक्रियाओं )हुई इसका लेखा जोखा तैयार करने पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आये : पता चला इनमें से कुल १७ फीसद शिशुओं को एक या एक से ज्यादा एंटीबायोटिक दवायें दी गईं। पता चला इनमें अनफिलैक्सिस ,एस्मा ,खाद्यों से पैदा प्रत्युर्जातमक प्रतिक्रियाओं का ख़तरा बढ़ गया। अलावा इसके चमड़ी की एलर्जी डर्मेटाइटिस (अंत:त्वचा शोथ जिसमें चमड़ी लाल तथा दर्दीला हो जाती है )अन्य एलर्जीज़ भी मिलीं।नासिका शोथ राइनाइटिस एवं नेत्र श्लेष्मलसंक्रमण कंजक्टिविटिस की गिरिफ्त में भी बालगण  आये। नेत्र  संक्रमण...

About World Physical Therapy Day: The theme this year is "Fit for life".

World Physical Therapy Day is on 8th September  every year. The day is an opportunity for physiotherapists from all over the world to raise awareness about the crucial contribution the profession makes to keeping people well, mobile and independent. In 1996, the  World Confederation of Physical Therapy  (WCPT) designated 8th September as World Physical Therapy Day. This is the date WCPT was founded in 1951. The day marks the unity and solidarity of the global physiotherapy community. It is an opportunity to recognise the work that physiotherapists do for their patients and community. Using World Physical Therapy Day as a focus, WCPT aims to support member organisations in their efforts to promote the profession and advance their expertise. Reports from around the world indicate that World Physical Therapy Day activities have a positive impact on the profession’s profile and standing with both the public and policy makers. Many WCPT member or...

कोरोना के नए स्ट्रेन से मरीजों को हो रहा कोविड निमोनिया, ये हैं लक्षण, जानें किसको सबसे ज्यादा खतरा

ध्यान दें: कोरोना के नए स्ट्रेन से मरीजों को हो रहा कोविड निमोनिया, ये हैं लक्षण, जानें किसको सबसे ज्यादा खतरा डॉक्टर शिवालक्ष्मी-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (AIIMS )  वायरस की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है। हर दिन काफी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत और बेड्स की कमी लगातार देखी जा रही है। ऐसे में कई मरीजों को समय रहते इलाज न मिलने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। वहीं, कोरोना का नया स्ट्रेन जिन मरीजों को अपना शिकार बना रहा है, उनमें कोविड निमोनिया पाया जा रहा है। तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। कोविड निमोनिया और निमोनिया में है ये फर्क आमतौर पर कोविड निमोनिया और आम निमोनिया एक जैसे ही होते हैं। लेकिन जिन लोगों को कोविड निमोनिया होता है उनके दोनों फेफड़ों में इंफेक्शन होता है। वहीं, आम निमोनिया वाले मरीजों में ज्यादातर इंफेक्शन एक फेफड़े में होता है। कोविड निमोनिया की पहचान डॉक्टर सीटी स्केन और एक्स-रे के जरिए कर लेते हैं। ये हैं लक्षण कोविड निमोनिया के लक्षण भी आम निमोनिया जैसे ही होते हैं। इ...