सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इस दवा विराफिन का टीका लगने के हफ्ते बाद चर्चित आरटीपीसीआर परीक्षण के नतीजे नेगेटिव मिलें हैं। इसे ९१. १५ फीसद कारगर पाया गया है। यह अन्य वायरल संक्रमणों पर भी काम करेगी। डॉ शर्विल पटेल बधाई के पात्र है जिन्होंने यह खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से दी है। आप जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक है।

https://blog.scientificworld.in/2021/04/zydus-receives-emergency-use-approval.html

मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है 

विघ्नसंतोषी राहुल -ममता -केजरीवाल सोच के लोग लाख सही आखिर में कोविड  के  बहरूपिया प्रतिरूपों के खिलाफ यह जंग भारत ही जीतेगा।हर्ष का विषय है दवा निर्माता निगम जाइडस कैडिला ने इसके खिलाफ एक कारगर दवा की आज़माइशें कई चरणों में कामयाबी के साथ  संपन्न कर ली हैं ,उम्मीद है ये दवा जो हफ्ते भर में संक्रमित हो चुके लोगों को ब्रितानी ,दक्षिण अफ़्रीकी ,डबल म्युटेंट इंडियन वेरिएंट तथा अन्य सभी प्रतिरूपों से मुक्त कर देगी नीरोग बना देगी।दवा को महा -नियंत्रक भारत सरकार (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया )से  मंजूरी मिल गई है। 

टीके के रूप में ये वेक्सीन अस्पतालों के माहिरों की सिफारिश के बाद ही मरीज़ को लगाईं जाएगी।मझोले एवं उग्र लक्षणों से ग्रस्त मरीज़ों भी  को ये वेक्सीन हफ्ते भर में विषाणु मुक्त कर देगी। 

ग़ौर तलब है कोवेक्सीन और कोविशील्ड वेक्सीन संक्रमण से पहले लगाईं जाती हैं  बचावी टीके के रूप में ताकि फिर भी संक्रमण की चपेट में आने पर किसी की मृत्यु न होने पाए ,टीके के बाद संक्रमण की दर भी ०. ० ४ ही पाई गई है।अफवाहों से बचें टीके कारगर हैं।फ़ौरन लगवाएं।  

विराफीन जैसी कारगर ऐसी एंटीवायरल ड्रग का दुनिया भर में इंतज़ार रहा है। आप अनुमान लगा सकते हैं यह कितनी बड़ी खबर है हम सबके लिए। यह कारगर तरीके से ऑक्सीजन देने की अवधि को भी कमतर करेगी। भारत भर में २० -२५ कोविड केंद्रों पर यह कामयाबी पूर्वक आज़माई जा चुकी है।

इस दवा विराफिन का टीका लगने के हफ्ते बाद चर्चित आरटीपीसीआर परीक्षण के नतीजे नेगेटिव मिलें हैं। इसे ९१. १५ फीसद कारगर पाया गया है। यह अन्य वायरल संक्रमणों पर भी काम करेगी। डॉ शर्विल पटेल बधाई के पात्र है जिन्होंने यह खबर न्यूज़ चैनलों के माध्यम से  दी है। आप जायडस कैडिला के प्रबंध निदेशक है। 

तीन चरणों की आज़माइशों में संक्रमण ग्रस्त रोगियों में अप्रत्याशित सुधार दिखलाई दिया है। पूरी तरह से कारगर दक्ष और निरापद है इसका इस्तेमाल ,संकोच न करें। 

स्वास्थ्य आपदा की इस वेला में हर व्यक्ति कोरोना शील्ड बन खड़ा हो -डबल मास्क पहने (ताकि वायरस छ: परतों )को न बींध सके ,हाथ धोते रहें लाइफबोय साबुन  से दो गज़ की दूरी बनाके रखें। भीड़ वाले स्थानों पर न जाएँ। खुले में जहां इक्का दुक्का लोग ही हों आप दो मास्क लगा के मज़े से टहल करें। 

हरे कृष्णा !     


       

 Ahmedabad, April 23 (IANS) Zydus Cadila on Friday announced it has received restricted Emergency Use Approval from the Drug Controller General of India (DCGI) for the use of antiviral 'Virafin' in treating moderate Covid-19 infection in adults.

The single dose subcutaneous regimen of the anti-viral drug reduced the need for supplemental oxygen, indicating that it was able to control respiratory distress and failure -- one of the major challenges in treating Covid-19, according to results of a multicentric trial conducted in 20-25 centres across India.

About 91.15 per cent of patients treated with the drug were RT-PCR negative by day seven, the company said in a statement.

The drug has also shown efficacy against other viral infections, it added. It will be available on the prescription of a medical specialist for use in hospital/institutional setup.

"The fact that we are able to offer a therapy which significantly reduces viral load when given early on can help in better disease management. It comes at a much-needed time for patients and we will continue to provide them access to critical therapies in this battle against Covid-19," Dr Sharvil Patel, Managing Director, Cadila Healthcare Ltd, said in a statement.

In its Phase 3 clinical trials, the therapy showed better clinical improvement in the patients suffering from Covid-19.

Earlier the Phase 2 clinical trials study established the early safety, efficacy and tolerability of Virafin and indicated that Pegylated Interferon alpha-2b had significant statistical clinical impact on the patient suffering from moderate Covid 19 disease by reducing their viral load helping in better disease management such as reduced duration of oxygen support.

--IANS

rvt/vd

viru bhai (virendra sharma )

#870/31 ,GF ,Near Faridabad Model School ,Faridabad -121 003  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना के नए स्ट्रेन से मरीजों को हो रहा कोविड निमोनिया, ये हैं लक्षण, जानें किसको सबसे ज्यादा खतरा

ध्यान दें: कोरोना के नए स्ट्रेन से मरीजों को हो रहा कोविड निमोनिया, ये हैं लक्षण, जानें किसको सबसे ज्यादा खतरा डॉक्टर शिवालक्ष्मी-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (AIIMS )  वायरस की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है। हर दिन काफी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत और बेड्स की कमी लगातार देखी जा रही है। ऐसे में कई मरीजों को समय रहते इलाज न मिलने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। वहीं, कोरोना का नया स्ट्रेन जिन मरीजों को अपना शिकार बना रहा है, उनमें कोविड निमोनिया पाया जा रहा है। तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। कोविड निमोनिया और निमोनिया में है ये फर्क आमतौर पर कोविड निमोनिया और आम निमोनिया एक जैसे ही होते हैं। लेकिन जिन लोगों को कोविड निमोनिया होता है उनके दोनों फेफड़ों में इंफेक्शन होता है। वहीं, आम निमोनिया वाले मरीजों में ज्यादातर इंफेक्शन एक फेफड़े में होता है। कोविड निमोनिया की पहचान डॉक्टर सीटी स्केन और एक्स-रे के जरिए कर लेते हैं। ये हैं लक्षण कोविड निमोनिया के लक्षण भी आम निमोनिया जैसे ही होते हैं। इ...

Explained: A look at how lightning strikes, and why it kills

Lightning is a very rapid — and massive — discharge of electricity in the atmosphere, some of which is directed towards the Earth’s surface. (Photo: File) At least 30 people were killed in separate incidents of lightning in various parts of the country in the past 24 hours. While   Rajasthan reported 18 deaths , Uttar Pradesh recorded 12. Causalities have also been reported from Madhya Pradesh. Earlier in June,   20 persons were killed   in lightning strikes in three districts of south Bengal. Deaths due to lightning have become frequent in the country. In July last year,  40 people were killed  by lightning in Bihar in two separate incidents. So, why — and how frequently — does lightning kill in India? How common are deaths by lightning? More common than is sometimes realised in the urban areas. As a whole, India sees 2,000-2,500 lightning deaths every year on average. Lightning is the biggest contributor to accidental deaths due to natural causes. A few years ...

6 Phenomenal Health Benefits of Ear Piercing You Should Definitely Know About ये आकस्मिक नहीं है महज़ सजना संवरना नहीं है कि आजकल लड़के भी बालियां पहने रहते हैं कई तो लम्बी चोटी भी धरे हैं।

कर्णवेध :  : कर्णवेध संस्कार का अर्थ होता है कान को छेदना। इसके पांच कारण हैं, एक- आभूषण पहनने के लिए। दूसरा- कान छेदने से ज्योतिषानुसार राहु और केतु के बुरे प्रभाव बंद हो जाते हैं। तीसरा इससे एक्यूपंक्चर होता जिससे मस्तिष्क तक जाने वाली नसों में रक्त का प्रवाह ठीक होने लगता है। चौथा इससे श्रवण शक्ति बढ़ती है और कई रोगों की रोकथाम हो जाती है। पांचवां इससे यौन इंद्रियां पुष्ट होती है। समझा जाता है अंतड़ियों और अंडकोष  स्वास्थ्य के लिए कन छेदन मुफ़ीद साबित होता। जबकि दस में से एक बालकों में शिशुओं में एक में अंडकोष सोजिश का अस्थाई दोष देखा जाता है।  आम तौर पर यह रोगप्रतिरोधन क्षमता (इम्युनिटी )में इज़ाफ़ा करता है। महिलाओं में मासिक स्राव (मासिक धर्म )मुश्किल दिनों को आसान बनाने वाला समझा गया है कर्ण  छेदन।  प्रजनन स्वास्थ्य के लिए अच्छा समझा गया है इस परम्परा को सांस्कृतिक बोध से तो यह जुड़ा ही है महिलाओं के।  प्रसव को सह्यक्रिया बनाता है एअर पियर्सिंग। महिला प्रजनन तंत्र के लिए वामाओं में वाम कर्ण का छेदन इसीलिए पहले किया जाता है सुश्रुत संहिता में इसका संकेत किय...